SSC, UPPCS, IAS, CDS, MPPSC, BPSC Exam asked Questions On Indus Valley Civilization
SSC, UPPCS, IAS, CDS, MPPSC, BPSC Exam asked Questions On Indus Valley Civilization Hindi & English
Dear Friends,
आज मैं Indian History के एक महत्वपूर्ण अध्याय सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) से संबंधित Previous Year MCQ Objective Questions (Hindi & English) साझा कर रहा हूँ।
इस पोस्ट में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS सहित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है।
प्रश्नों को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है:
Part-1: इसमें वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में Indus Valley Civilization से पूछे गए Previous Year MCQs को शामिल किया गया है।
Part-2: इसमें वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षाओं में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है।
Part-3: इसमें वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षाओं में पूछे गए Previous Year MCQs शामिल हैं।
Part-4: इसमें वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षाओं में पूछे गए MCQs दिए गए हैं।
Part-5: इसमें वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I और CDS-II परीक्षाओं में पूछे गए सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है।
ये सभी प्रश्न आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS आदि परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Note: यदि आपको XamToppr द्वारा दिए गए सिंधु घाटी सभ्यता Previous Year MCQs पसंद आएं, तो कृपया इसे अधिक से अधिक Like और Share करें, ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें।
Indus valley civilization (सिंधु घाटी सभ्यता ) |
|
Part-1 |
वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न |
Part-2 |
वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न |
Part-3 |
वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न |
Part-4 |
वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न |
Part-5 |
वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-1 and CDS-II Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न |
Part-1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में सिंधु घाटी सभ्यता (Indus valley civilization) से पूछे गए प्रश्न
1. Which of the following ancient civilizations is the largest?
1. निम्नलिखित प्राचीन सभ्यताओं में से सबसे बड़ी सभ्यता कौन-सी है?
[SSC MTS (22-8-2019) Shift-1]
(a) Egypt / मिस्र
(b) Mesopotamia / मेसोपोटामिया
(c) Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता
(d) China / चीन
Ans- C
2. The Indus Valley Civilization was a _________ era civilization.
2. सिंधु घाटी सभ्यता एक _________ युग की सभ्यता थी|
[SSC CHSL (29-1-2017) Shift-1]
(a) Silver / रजत
(b) Tin / टिन
(c) Gold / स्वर्ण
(d) Bronze / कांस्य
Ans- D
3. Who among the following was the discoverer of the Indus Valley Civilization?
3. निम्नलिखित में से कौन एक सिंधु घाटी सभ्यता के खोजकर्ता थे?
[SSC CPO (3-7-2017) Shift-1]
(a) Lord Woolley / लॉर्ड वूली
(b) Dayaram Sahni / दयाराम साहनी
(c) V. S. Aggarwal / वी. एस. अग्रवाल
(d) A. L. Basham / ए. एल. बाशम
Ans- B
4. Which of the following cities existed in the Indus Valley Civilization?
4. सिंधु घाटी सभ्यता में निम्नलिखित में से कौन सा शहर अस्तित्व में था?
[SSC MTS (13-7-2022) Shift-2, SSC CPO 2003]
(a) Sanchi / साँची
(b) Muziris / मुज़िरिस
(c) Harappa / हड़प्पा
(d) Ayodhya / अयोध्या
Ans- C
5. Harappan civilization belonged to which era?
5. हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी?
[SSC Combined matric level Exam 2001]
(a) Bronze Age / कांस्य युग
(b) Neolithic Age / नवपाषाण युग
(c) Paleolithic Age / पुरापाषाण युग
(d) Iron Age / लौह युग
Ans- A
6. In which year was the Harappan civilization first discovered?
6. हड़प्पा सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किस वर्ष में हुई थी?
[SSC CHSL (19-10-2020) Shift-2, SSC CGL 2004]
(a) In 1926 / 1926 में
(b) In 1932 / 1932 में
(c) In 1921 / 1921 में
(d) In 1905 / 1905 में
Ans- C
7. Who among the following scholars was the first discoverer of 'Harappan Civilization'?
7. निम्नलिखित विद्वानों में से ‘हड़प्पा सभ्यता’ का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
[SSC Combined matric level Exam 1999]
(a) Sir John Marshall / सर जॉन मार्शल
(b) R. D. Banerjee / आर. डी. बनर्जी
(c) A. Cunningham / ए. कनिंघम
(d) Dayaram Sahni / दयाराम साहनी
Ans- D
8. Who was the first Director General of Archaeological Survey of India?
8. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पहले महानिदेशक कौन थे?
[SSC CGL (20-8-2021) Shift-3]
(a) Alexander Cunningham / अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) Mortimer Wheeler / मोर्टिमर व्हीलर
(c) Lord Curzon / लॉर्ड कर्जन
(d) John Marshall / जॉन मार्शल
Ans- A
9. Who among the following is not associated with the study of Harappan culture?
9. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा संस्कृति के अध्ययन के साथ संबद्ध नहीं हैं?
[SSC Combined matric level Exam 2000]
(a) Charles Mason / चार्ल्स मैसन
(b) Cunningham / कनिंघम
(c) M. Wheeler / एम. व्हीलर
(d) P. S. Vats / पी. एस. वत्स
Ans- D
10. Which one of the following places of Indus Valley Civilization was located on the banks of River Ravi?
10. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा एक स्थान रावी नदी के किनारे पर स्थित था?
[SSC MTS (29-10-2017) Shift-3]
(a) Lothal / लोथल
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
(d) Harappa / हड़प्पा
Ans- D
11. In which of the following Indian states have Harappan cities not been found?
11. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में हड़प्पा के नगर नहीं पाए गए हैं?
[SSC CGL (1-12-2022) Shift-1]
(a) Haryana / हरियाणा
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Uttarakhand / उत्तराखंड
(d) Gujarat / गुजरात
Ans- C
12. In which province of Pakistan is the site of ancient civilization Mohen-jo-daro located?
12. पाकिस्तान के किस प्रांत में प्राचीन सभ्यता का स्थल मोहें-जो-दडो स्थित है?
[SSC CPO (12-12-2019) Shift-1]
(a) Khyber Pakhtunkhwa / खबर पख्तूनख्वा
(b) Punjab / पंजाब
(c) Sindh / सिंध
(d) Balochistan / बलूचिस्तान
Ans- C
13. On the banks of which river is Mohenjodaro located?
13. मोहनजोदड़ो किस नदी के तट पर स्थित है?
[SSC MTS (6-8-2019) Shift-2]
(a) Saraswati / सरस्वती
(b) Ghaggar / घग्गर
(c) Indus / सिंधु
(d) Ravi / रावी
Ans- C
14. The local name of Mohenjodaro was _________.
14. मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम _________ था|
[SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
(a) Desert Mound / रेगिस्तान का टीला
(b) Estuary Mound / नदीमुख-भूमि का टीला
(c) Mound of the Dead / मृतकों का टीला
(d) Mound of Life / जीवन का टीला
Ans- C
15. Which is the largest building in Mohenjodaro?
15. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है?
[SSC CGL (4-9-2016) Shift-2, SSC FCI 2012]
(a) Great Bath / ग्रेट बाथ
(b) Great Granary / ग्रेट ग्रेनरी
(c) Assembly Hall / एसेंबली हॉल
(d) Rectangular Building / आयताकार भवन
Ans- B
16. In which of the following sites of Indus Valley Civilization was ‘The Great Bath’ found?
16. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल में ‘द ग्रेट बाथ’ (विशाल स्रानागार) पाया गया था?
[SSC MTS (6-7-2022) Shift-2, SSC CPO (5-7-2017) Shift-1, SSC MTS (20-9-2017) Shift-3, SSC CHSL 2015]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Lothal / लोथल
(c) Dholavira / धोलावीरा
(d) Kalibanga / कालीबंगा
Ans- A
17. What was the shape of the great bath of Mohenjodaro?
17. मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की आकृति कैसी थी?
[SSC MTS (15-7-2022) Shift-3]
(a) Elliptical / दीर्घवृत्ताकार
(b) Square / वर्गाकार
(c) Circular / वृत्ताकार
(d) Rectangular / आयताकार
Ans- D
18. Which of the following places of Indus Valley Civilization was known as the “Desert of Sindh”?
18. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से किसे “सिंध का मरुस्थल” के रूप में जाना जाता था?
[SSC MTS (14-10-2017) Shift-1]
(a) Dholavira / धौलावीरा
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
(d) Harappa / हड़प्पा
Ans- B
19. In the Indus Valley Civilization, Kalibanga is famous for which of the following?
19. सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
[SSC CPO (2-7-2017) Shift-1]
(a) Rock-cut architecture / चट्टान कटौती की वस्तुकला
(b) Port / बंदरगाह
(c) Cotton cultivation / कपास की खेती
(d) Pottery / मिट्टी के पात्र
Ans- D
20. Evidence of ploughed field has been found from which of the following Harappan sites.
20. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य मिले हैं।
[SSC CHSL (10-7-2019) Shift-1]
(a) Chanhudaro / चन्हूदड़ों
(b) Kalibanga / कालीबंगा
(c) Harappa / हड़प्पा
(d) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ों
Ans- B
21. In which of the following Harappan sites, unbaked bricks were used in abundance for building construction?
21. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल के भवन निर्माण के लिए कच्ची ईंटों का प्रयोग बहुतायत में किया गया था?
[SSC CHSL (24-3-2018) Shift-1]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Kalibanga / कालीबंगा
(d) Chanhudaro / चन्हूदड़ो
Ans- C
22. Which of the following elements were not found from Kalibanga as archaeological remains?
22. पुरातात्विक अवशेष के रूप में निम्नलिखित में से कौन से तत्व कालीबंगा से नहीं पाये गये?
[SSC CHSL (10-3-2018) Shift-2]
(a) Black bangles / काले रंग की चूड़ियां
(b) Fire pit / अग्निकुंड
(c) Fields ploughed with shoes / हल से जूते खेत
(d) Couple burial / युगल शवाधान
Ans- D
23. Kalibanga is situated in which state?
23. कालीबंगन किस प्रदेश में विद्यमान है?
[SSC Combined matric level Exam 1999]
(a) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(b) Sindh / सिंध
(c) Rajasthan / राजस्थान
(d) Gujarat / गुजरात
Ans- C
24. Which of the following is a mature-stage Harappan site located in the state of Rajasthan?
24. निम्न में से कौन-सा राजस्थान राज्य में स्थित एक परिपक्व-चरण हड़प्पा स्थल है?
[SSC CPO (23-11-2020) Shift-1]
(a) Nageshwar / नागेश्वर
(b) Chanhudaro / चान्हूदड़ो
(c) Manda / मंदा
(d) Kalibanga / कालीबंगा
Ans- D
25. Which was the only Indus city without a fort?
25. बिना दुर्ग के एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था?
[SSC CGL 2005]
(a) Kalibangan / कालीबंगन
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(d) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
Ans- D
26. The archaeological site of Surkotada is located in which state?
26. सुरकोटदा का पुरातात्विक स्थल किस राज्य में स्थित है?
[SSC CPO (9-12-2019) Shift-2]
(a) Rajasthan / राजस्थान में
(b) Haryana / हरियाणा में
(c) Gujarat / गुजरात में
(d) Karnataka / कर्नाटक में
Ans- C
27. At which of the following sites of the Indus Valley Civilization was a port found?
27. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल पर एक बंदरगाह पाया गया था?
[SSC MTS (18-7-2022) Shift-3, SSC CGL (11-6-2019) Shift-3, SSC MTS (31-10-2017) Shift-1, SSC Combined matric level Exam 1999, SSC Stenographer 2011]
(a) Lothal / लोथल
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Dholavira / धोलावीरा
(d) Kalibangan / कालीबंगा
Ans- A
28. At a place called Lothal, which of the following civilizations had a shipping dock?
28. लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
[SSC Section Officer 2006]
(a) Indus Valley / सिंधु घाटी
(b) Mesopotamian / मेसोपोटामियाई
(c) Egyptian / मिस्त्री
(d) Persian / फारसी
Ans- A
29. In the Indus Valley Civilization, Lothal was famous for which of the following?
29. सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था?
[SSC CPO (2-7-2017) Shift-2]
(a) Rock-cut architecture / चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(b) Ports / बंदरगाह
(c) Cotton cultivation / कपास की खेती
(d) Pottery / मिट्टी के पात्र
Ans- B
30. From which of the following Harappan sites was a pair burial found?
30. निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक युग्म शवाधन मिला था?
[SSC CHSL (20-3-2018) Shift-3]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Chanhudaro / चन्हुदाड़ो
(d) Lothal / लोथल
Ans- D
31. Which of the following elements was not found from Lothal as archaeological remains?
31. निम्न में से कौन-सा तत्व पुरातात्विक अवशेष के रूप में लोथल से नहीं पाए गये?
[SSC CHSL (8-3-2018) Shift-3]
(a) Couple burial / युगल शवाधान
(b) Persian seals / फारस की मुहरें
(c) Port / बंदरगाह
(d) Best quality barley / उत्तम किस्म के जौ
Ans- D
32. Which of the following Indus Valley Civilization sites is located in India?
32. निम्नलिखित में सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
[SSC MTS (26-10-2017) Shift-1]
(a) Harappa / हड़प्पा
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Lothal / लोथल
(d) None of the options is correct. / कोई भी विकल्प सही नहीं है।
Ans- C
33. Lothal, a major city of the ancient Indus Valley Civilization, is located in which of the following states?
33. लोथल, प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
[SSC MTS (2-11-2021) Shift-2, SSC MTS (15-7-2022) Shift-1]
(a) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
(b) Gujarat / गुजरात
(c) Rajasthan / राजस्थान
(d) Punjab / पंजाब
Ans- B
34. Lothal city was situated on the banks of the tributary of which river?
34. लोथल नगर किस नदी के उपनदी के किनारे पर बसा था?
[SSC MTS (21-9-2017) Shift-2]
(a) Narmada / नर्मदा
(b) Ganga / गंगा
(c) Yamuna / यमुना
(d) Sabarmati / साबरमती
Ans- D
35. Which of the following sites of Indus Valley Civilization is not located on the banks of Indus River?
35. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थल, सिंधु नदी के तट पर स्थित नहीं है?
[SSC CHSL (20-10-2020) Shift-1]
(a) Kot-Diji / कोट-डिजी
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Ropar / रोपड़
(d) Chanhudaro / चनहुदड़ों
Ans- C
36. The Harappan site Ropar was located on the banks of which river?
36. हड़प्पाकालीन स्थल रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित था ?
[SSC MTS (26-10-2017) Shift-3]
(a) Chenab / चिनाब
(b) Sutlej / सतलज
(c) Indus / सिंधु
(d) Ravi / रावी
Ans- B
37. At which place, a statue of a chariot of Harappan period was found?
37. किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?
[SSC CPO (1-7-2017) Shift-1]
(a) Lothal / लोथल
(b) Banawali / बनावली
(c) Daimabad / दैमाबाद
(d) Kalibangan / कालीबंगा
Ans- C
38. Which of the following Harappan sites was not located in Gujarat?
38. निम्न में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं था?
[SSC CHSL (12-3-2018) Shift-3]
(a) Lothal / लोथल
(b) Daimabad / दैमाबाद
(c) Surkotada / सुरकोतदा
(d) Dholavira / धौलावीरा
Ans- B
39. Which of the following cities is related to the Harappan Civilization?
39. निम्नलिखित में से कौन सा शहर हड़प्पा सभ्यता से संबंधित है?
[SSC MTS (20-10-2021) Shift-3]
(a) Dholavira / धौलावीरा
(b) Hampi / हम्पी
(c) Kosala / कोशल
(d) Lumbini / लुम्बिनी
Ans- A
40. In the Indus Valley Civilization, Dholavira is famous for which of the following?
40. सिंधु घाटी सभ्यता में, धौलावीरा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
[SSC CPO (3-7-2017) Shift-1]
(a) Rock-hewn architecture / चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(b) Ports / बंदरगाह
(c) Water conservation / जल संरक्षण
(d) Pottery / मिट्टी के पात्र
Ans- C
41. Who among the following started excavations at Dholavira in 1990?
41. निम्नलिखित में से किसने 1990 में धौलावीरा में खुदाई शुरू की थी?
[SSC CHSL (12-8-2021) Shift-2]
(a) R.S. Bisht / आर.एस. बिष्ट
(b) S.R. Rao / एस.आर. राव
(c) M.S. Vats / एम.एस. वत्स
(d) R.D. Banerjee / आर.डी. बनर्जी
Ans- A
42. The ancient Harappan site Dholavira was divided into _________ parts.
42. प्राचीन हड़प्पा स्थल धौलावीरा को _________ भागों में विभाजित किया गया था।
[SSC MTS (25-7-2022) Shift-2]
(a) Four / चार
(b) Two / दो
(c) Five / पाँच
(d) Three / तीन
Ans- D
43. Which one of the following sites of the Indus Valley Civilization was located on the banks of the Luni River?
43. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा एक स्थान लूनी नदी के किनारे पर स्थित था?
[SSC MTS (13-10-2017) Shift-3]
(a) Dholavira / धौलावीरा
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
(d) Harappa / हड़प्पा
Ans- A
44. Dholavira site in the Indus Valley Civilization is located in which state of India?
44. सिंधु घाटी सभ्यता में धौलावीरा स्थल, भारत के किस राज्य में स्थित है?
[SSC MTS (21-10-2017) Shift-2]
(a) Rajasthan / राजस्थान
(b) Punjab / पंजाब
(c) Gujarat (Rann of Kutch) / गुजरात (कच्छ का रण)
(d) Haryana / हरियाणा
Ans- C
45. Where were the terracotta models of the plough found from excavations in the Harappan Civilization?
45. हड़प्पा सभ्यता में खुदाई से टेराकोटा हल मॉडल (terracotta models of the plough) कहाँ मिले थे?
[SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2]
(a) Lothal / लोथल
(b) Banwali / बनवाली
(c) Kashmir / कश्मीर
(d) Amrunal / अमृणाल
Ans- B
46. Which of the following domesticated animals was not present in the terracotta of the Indus Civilization?
46. सिंधु सभ्यता के टेराकोटा में निम्नलिखित में से कौन-सा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था?
[SSC CGL 2005]
(a) Buffalo / भैंस
(b) Sheep / भेड़
(c) Cow / गाय
(d) Pig / सूअर
Ans- C
47. Famous for its terracotta temples, Vishnupur is located in which of the following states?
47. पक्कीमिट्टी (टेराकोटा) के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध, विष्णुपुर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
[SSC MTS (7-10-2021) Shift-2, SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2]
(a) Telangana / तेलंगाना
(b) West Bengal / पश्चिम बंगाल
(c) Gujarat / गुजरात
(d) Meghalaya / मेघालय
Ans- B
48. Atranjikhera archaeological site is located in _________.
48. अतरंजीखेड़ा पुरातात्विक स्थल _________ में स्थित है।
[SSC CGL (18-8-2021) Shift-2]
(a) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
(b) Uttarakhand / उत्तराखंड
(c) Maharashtra / महाराष्ट्र
(d) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
Ans- D
49. Which of the following archaeological sites has evidence of pit-dwellings?
49. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल पर गर्त-आवासों के प्रमाण हैं?
[SSC CPO (11-12-2019) Shift-1]
(a) Rana Ghundai / राणा घुंडई
(b) Burzahom / बुर्ज़होम
(c) Mehrgarh / मेहरगढ़
(d) Palvoy / पलवोय
Ans- B
50. At which of the following places, archaeologists have found the remains of five wild dogs and deer horns?
50. निम्नलिखित में से किस स्थान पर पुरातत्वविदों को पाँच जंगली कुत्तों और बारहसिंगों के सींग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
[SSC CPO (12-12-2019) Shift-2]
(a) Gufkral / गुफ्क्रल
(b) Burzahom / बुर्ज़होम
(c) Utnur / उतनुर
(d) Kupgal / कुपगल
Ans- B
51. Which of the following is a site of archaeological importance in Jammu and Kashmir?
51. जम्मू-कश्मीर में पुरातात्विक महत्व का स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
[SSC MTS (2-11-2021) Shift-1]
(a) Vatkal / वाटकल
(b) Maski / मस्की
(c) Brahmagiri / ब्रह्मगिरी
(d) Burzahom / बुर्जहोम
Ans- D
52. Where is the archaeological site Inamgaon located?
52. पुरातात्विक स्थल इनामगाँव कहाँ स्थित है?
[SSC MTS (9-8-2019) Shift-3]
(a) Gujarat / गुजरात
(b) Maharashtra / महाराष्ट्र
(c) Karnataka / कर्नाटक
(d) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
Ans- B
53. Inamgaon, an important archaeological site is situated on the _________ river.
53. इनामगाँव, एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल _________ नदी पर स्थित है।
[SSC MTS (14-7-2022) Shift-2]
(a) Indrayani / इंद्रायणी
(b) Ulhas / उल्हास
(c) Ghod / घोड़
(d) Kukri / कुकड़ी
Ans- C
54. Where is the archaeological site Koldihwa located?
54. पुरातत्व स्थल कोल्डिहवा कहाँ स्थित है?
[SSC MTS (13-8-2019) Shift-3]
(a) Bihar / बिहार
(b) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(c) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
(d) Maharashtra / महाराष्ट्र
Ans- B
55. Which of the following sites of Harappan civilization is located in Afghanistan ?
55. हड़प्पा सभ्यता का निम्नलिखित में से कौन सा स्थल अफगानिस्तान में स्थित है?
[SSC MTS (12-10-2021) Shift-3]
(a) Balakot / बालाकोट
(b) Kalibangan / कालीबंगन
(c) Nageshwar / नागेश्वर
(d) Shortugai / शोरतुगई
Ans- D
56. Which of the following sites of Harappan civilization is not located in Pakistan Which of the following is a Harappan site near Bolan Pass?
56. हड़प्पा सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से कौन सा स्थल पाकिस्तान में स्थित नहीं है?
[SSC MTS (12-10-2021) Shift-1]
(a) Shortugai / शोरतुगई
(b) Kot Diji / कोट दीजी
(c) Balakot / बालाकोट
(d) Chanhudaro / चनहुदड़ो
Ans- A
57. Which of the following Harappan site is located near Bolan Pass Located nearby?
57. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन सा पुरास्थल बोलन दर्रे के पास स्थित है?
[SSC CGL (9-12-2022) Shift-4]
(a) Mehrgarh / मेहरगढ़
(b) Gufkal / गुफ्काल
(c) Chirond / चिरौंद
(d) Koldihwa / कोल्डिहवा
Ans- A
58. Which of the following type of house remains are found in Mehrgarh archaeological site of Harappan civilization Have you found any of the following shapes?
58. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता के मेहरगढ़ पुरास्थल में किस प्रकार के घर के अवशेष मिले हैं?
[SSC CGL (9-12-2022) Shift-1]
(a) Rectangular or circular / आयताकार या वृत्ताकार
(b) Square or rectangular / वर्गाकार या आयताकार
(c) Triangular or circular / त्रिकोणीय या वृत्ताकार
(d) Circular or square / वृत्ताकार या वर्गाकार
Ans- B
59. Which of the following Which Harappan site is in Haryana?
59. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पा स्थल हरियाणा में है?
[SSC CGL (12-4-2022) Shift-1]
(a) Rakhigarhi / राखीगढ़ी
(b) Kalibanga / कालीबंगा
(c) Lothal / लोथल
(d) Dholavira / धोलावीरा
Ans- A
60. Which of the following Harappan civilization archaeological sites is in Haryana? Jadeite stone was found in?
60. निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल में जेडाइट पत्थर पाया गया था?
[SSC CGL (3-12-2022) Shift-3]
(a) Hallur / हल्लूर
(b) Mehrgarh / मेहरगढ़
(c) Daojali Heading / दाओजली हेडिंग
(d) Mahagarha / महागढ़ा
Ans- C
61. Match the following.
निम्नलिखित का मेल कीजिए|
[SSC CGL (2-9-2016) Shift-2]
(A) Mohenjodaro / Statue of Priest
(B) Harappa / Port
(C) Kalibangan / Plough marks
(D) Lothal / Great Bath
(A) मोहनजोदड़ो / स्टेच्यू ऑफ प्रीस्ट
(B) हड़प्पा / पत्तन
(C) कालीबंगन / हल के चिन्ह
(D) लोथल / ग्रेट बाथ
(a) A-4, B-1, C-3, D-2
(a) A -3, B-2, C-4, D-1
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(a) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- A
62. Most of the seals of Harappa are made of _________.
62. हड़प्पा की अधिकांश मुहरें _________ से बनी हैं।
[SSC MTS (21-7-2022) Shift-3]
(a) Bricks / ईंटों
(b) Alabaster / सिलखड़ी
(c) Brass / पीतल
(d) Granite / ग्रेनाइट
Ans- B
63. The script of Indus Valley Civilization is/was _________|
63. सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि है/थी _________|
[SSC MTS (30-10-2017) Shift-1, SSC CHSL 2013]
(a) Brahmi / ब्राह्मी
(b) Pali / पाली
(c) Dravidian / द्रविड़
(d) It is still unread. / यह अभी भी अपठित है।
Ans- D
64. The statue of a dancer (bronze) is from which of the following civilizations found in?
64. नर्तकी की मूर्ति (कॉंसा) निम्नलिखित में से किस सभ्यता में पाई गई है?
[SSC CPO (4-7-2017) Shift-2]
(a) Mesopotamian Civilization / मेसोपोटामियाई सभ्यता
(b) Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता
(c) Persian Civilization / फारस सभ्यता
(d) Egyptian Civilization / मिस्त्र सभ्यता
Ans- B
65. The people of the Indus Valley An important work was the statue of which of the following?
65. सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति थी?
[SSC Combined matric level Exam 2006]
(a) Nataraja / नटराज
(b) Dancing girl / नृत्य करती हुई बालिका
(c) Buddha / बुद्ध
(d) Narasimha / नरसिम्हा
Ans- B
66. Whom did the people of Indus Valley civilization worship?
66. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
[SSC CGL (31-8-2016) Shift-1]
(a) Vishnu / विष्णु
(b) Pashupati / पशुपति
(c) Indra / इंद्र
(d) Brahma / ब्रह्मा
Ans- B
67. Worship of Goddess Mother was associated with-
67. देवी माता की पूजा संबंधित थी-
[SSC FCI 2012]
(a) Aryan civilization / आर्य सभ्यता के साथ
(b) Mediterranean civilization / भूमध्यसागरीय सभ्यता के साथ
(c) With the Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d) With the Late Vedic Civilization / उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
Ans- C
68. The people of the Harappan Civilization were _________.
68. हड़प्पा सभ्यता के लोग _________ थे|
[SSC MTS (24-10-2017) Shift-3, SSC Combined matric level Exam 2001]
(a) Rural / ग्रामीण
(b) Urban / शहरी
(c) Nomadic / खानाबदोश
(d) Tribal / जनजातीय
Ans- B
69. The social system of the people of Harappa was _________ |
69. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति _________ थी|
[SSC CGL 1999]
(a) Proper egalitarian / उचित समतावादी
(b) Slave-labour based / दास-श्रमिक आधारित
(c) Varna-based / वर्ण-आधारित
(d) Caste-based / जाति-आधारित
Ans- A
70. Which of the following civilisations is famous for its town planning?
70. निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध है?
[SSC CPO (1-7-2017) Shift-2]
(a) Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता
(b) Mesopotamian Civilization / मेसोपोटामियाई सभ्यता
(c) Persian Civilization / फारस सभ्यता
(d) Egyptian Civilization / मिस्र सभ्यता
Ans- A
71. What were the houses of Indus Valley made of?
71. सिंधु घाटी के घर किससे बनाए जाते थे?
[SSC CGL 2001]
(a) Brick / ईट
(b) Boss / बॉस
(c) Stone / पत्थर
(d) Wood / लकड़ी
Ans- A
72. Which one of the following features was not a common feature of the major cities of the Indus Valley Civilisation?
72. निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख शहरों की एक सामान्य विशेषता नहीं थी?
[SSC MTS (25-10-2017) Shift-1]
(a) Nagar Planning / नगर नियोजन
(b) Use of baked bricks / पकाई ईंटों का उपयोग
(c) Irrigation canals / सिंचाई की नहरें
(d) Safe fortifications / सुरक्षित गढ़
Ans- C
73. The streets of the cities of the Indus Valley Civilization were-
73. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी-
[SSC FCI 2012]
(a) wide and straight / चौड़ी और सीधी
(b) narrow and dirty / तंग और मैली
(c) slippery / फिसलन वाली
(d) narrow and crooked / तंग और टेढ़ी
Ans- A
74. According to archaeologists, the western part of the Harappan cities was small and high, which was called _________ .
74. पुरातत्वविदों के अनुसार, हड़प्पा के नगरों में पश्चिमी हिस्सा छोटा और ऊंचा था, जिसे _________ कहा जाता था।
[SSC CGL (6-12-2022) Shift-1]
(a) City-Citadel / नगर-दुर्ग
(b) Olympus / ओलम्पस
(c) Colosseum / कोलोसियम
(d) Lower City / निचला नगर
Ans- A
75. Which of the following is not a part of a citadel in Harappan architecture were?
75. निम्नलिखित में से क्या हड़प्पा वास्तुकला में एक दुर्ग के भाग नहीं थे?
[SSC CPO (10-11-2022) Shift-2 ]
(a) Agni vedia for religious ceremonies / धार्मिक समारोहों के लिए अग्नि वेदिया
(b) Residential buildings for the public / जनता के लिए आवासीय भवन
(c) Grain granaries / अनाज के भण्डार
(d) Large bathhouses for important people / महत्वपूर्ण लोगों के लिए वृहद स्नानागार
Ans- B
76. The people of which of the following civilizations first constructed the ‘drainage system’?
76. ‘अपवाह तंत्र’ का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था?
[SSC Combined matric level Exam 2002]
(a) People of Egyptian civilization / मिस्त्री सभ्यता के लोगों ने
(b) People of Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(c) People of Chinese civilization / चीनी सभ्यता के लोगों ने
(d) People of Mesopotamian civilization / मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने
Ans- B
77. Which of the following materials was mainly used in the manufacture of Harappan-era coins?
77. निम्नलिखित में से किस द्रव्य का उपयोग हड़प्पा-काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रुप से किया गया था?
[SSC Combined matric level Exam 2002]
(a) Alabaster / सेलखड़ी
(b) Bronze / कांसा
(c) Copper / तांबा
(d) Iron / लोहा
Ans- A
78. Which of the following are indicative of the trade and economic development of the time among the remains found in the excavation of the Indus Valley?
78. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन से हैं?
[SSC CPO 2003]
(a) Pottery / मिट्टी के बर्तन
(b) Coins / मुद्राएँ
(c) Boats / नावें
(d) Houses / मकान
Ans- B
79. Which of the following metals was not found in the Harappan civilization?
79. निम्नलिखित में से कौन सी धातु हड़प्पन सभ्यता में नहीं पायी गई थी?
[SSC CPO (7-7-2017) Shift-1, SSC MTS (30-10-2017) Shift-2]
(a) Gold / सोना
(b) Copper / तांबा
(c) Silver / चांदी
(d) Iron / लोहा
Ans- D
80. Which metal was found by the people of Harappan civilization from the area of present-day Rajasthan?
80. हड़प्पा सभ्यता के लोगों को वर्तमान राजस्थान वाले क्षेत्र से कौन सी धातु मिली थी?
[SSC MTS (27-10-2021) Shift-2]
(a) Iron / लोहा
(b) Aluminium / एल्यूमीनियम
(c) Copper / तांबा
(d) Calcium / कैल्शियम
Ans- C
81. The people of Harappa used to bring gold to India from present-day _________.
81. हड़प्पा के लोग भारत में वर्तमान _________ से सोना लाते थे।
[SSC CGL (8-12-2022) Shift-4]
(a) Telangana / तेलंगाना
(b) Kerala / केरल
(c) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(d) Karnataka / कर्नाटक
Ans- D
82. Which of the following metals was used to make weapons and tools in the cities of Harappa?
82. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग हड़प्पा के नगरों में हथियार और औजार बनाने के लिए किया जाता था?
[SSC CGL (6-12-2022) Shift-4]
(a) Gold / सोना
(b) Iron / लोहा
(c) Silver / चाँदी
(d) Copper / ताँबा
Ans- D
83. The discovery of scales has proved that the people of the Indus Valley were familiar with measurement and weights. Where was this discovery made?
83. पैमानों की खोज से यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तोल से परिचित थे| यह खोज कहां पर हुई?
[SSC Combined matric level Exam 1999]
(a) Kalibangan / कालीबंगन
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Chanhudaro / चन्हुदड़ो
(d) Lothal / लोथल
Ans- D
84. The strength of the Indus economy was –
84. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी-
[SSC CHSL 2014]
(a) Agriculture / कृषि
(b) Trade / व्यापार
(c) Pottery made on the wheel / चाक पर बनाए गए मिट्टी के बर्त्तन
(d) Carpentry / बढ़ईगिरी
Ans- A
85. What was the main occupation of the people of the Indus Valley Civilization?
85. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
[SSC Combined matric level Exam 2001]
(a) Trade / व्यापार
(b) Animal husbandry / पशुपालन
(c) Hunting / शिकार
(d) Agriculture / कृषि
Ans- D
86. The Harappans were the first in the production of which item?
86. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?
[SSC Combined matric level Exam 2001]
(a) Coins / मुद्राएं
(b) Bronze tools / कांसे के औजार
(c) Cotton / कपास
(d) Barley / जौ
Ans- C
87. _________ is considered to be the oldest discovery of the Indus Valley Civilization.
87. _________ को सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे पुरानी खोज की गई माना जाता है।
[SSC MTS (20-8-2019) Shift-2]
(a) Allahdino / अल्लाहदीनो
(b) Rakhigarhi / राखीगढ़ी
(c) Bhirdana / भिरडाणा
(d) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
Ans- C
88. Which of the following statements is correct about the Harappan civilization?
88. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सी उक्ति सही है?
[SSC CGL 1999]
(a) They knew about ‘Ashvamedha’ / उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी
(b) Cow was sacred to them / गाय उनके लिए पवित्र थी
(c) They started respecting ‘Pashupati’ / उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया
(d) Their culture was generally not stable / उनकी संस्कृति सामान्यत: स्थिर नहीं थी
Ans- C
89. Which of the following civilizations is considered to be one of the oldest civilizations of the world?
89. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक माना जाता है?
[SSC CPO 2016]
(a) Mesopotamian Civilization / मेसोपोटामिया सभ्यता
(b) Egyptian Civilization / मिस्र सभ्यता
(c) Harappan Civilization / हड़प्पा सभ्यता
(d) Chinese Civilization / चीनी सभ्यता
Ans- A
90. Hanging Gardens of Babylon belong to which of the following ancient cultures?
90. हैंगिंग गार्डन्स ऑफ बेबीलोन निम्नलिखित में से किस प्राचीन संस्कृति से संबंधित है?
[SSC MTS (7-8-2019) Shift-1]
(a) China / चीन
(b) Mesopotamia / मेसोपोटामिया
(c) Harappa / हडप्पा
(d) Egypt / इजिप्ट
Ans- B
91. Epigraphy is the study of?
91. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है?
[SSC CGL (28-8-2016) Shift-3, SSC CPO 2003]
(a) Coins / सिक्के
(b) Inscriptions / शिलालेख
(c) Temples / मंदिर
(d) Birds / पक्षी
Ans- B
92. ‘Microliths’ _________ were used by early humans.
92. प्रारंभिक मानव द्वारा ‘माइक्रोलिथ’ _________ का उपयोग किया जाता था।
[SSC MTS (6-10-2021) Shift-1]
(a) Stone tools / पत्थर के औजार
(b) Pottery / मिट्टी के बर्तन
(c) Cloth / कपड़े
(d) Coins / सिक्के
Ans- A
93. Shatughai (Indus Valley Civilization) is in which country?
93. शतुघई (सिंधु घाटी सभ्यता) किस देश में है?
[SSC CPO (5-7-2017) Shift-2]
(a) India / भारत
(b) Pakistan / पाकिस्तान
(c) Afghanistan / अफगानिस्तान
(d) Tibet / तिब्बत
Ans- C
Part-2: वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न
1. Is it Indus Valley Civilization?
1. सिन्धु घाटी सभ्यता है?
[RRB NTPC (17-1-2017) Shift-3, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
(a) Copper Age Civilization / ताम्र युगीन सभ्यता
(b) Iron Age Civilization / लौह-युगीन सभ्यता
(c) Axis Age Civilization / अक्ष-युगीन सभ्यता
(d) Bronze Age Civilization / कास्य-युगीन सभ्यता
Ans: D
2. Knowledge of Indus Valley Civilization is obtained from –
2. सिंधु सभ्यता का ज्ञान मिलता है-
[RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2007]
(a) From copper plates / ताम्रपत्रों से
(b) From inscriptions / अभिलेखों से
(c) From archaeological excavations / पुरातात्विक उत्खनन से
(d) From literature / साहित्य से
Ans: C
3. Indus Valley Civilization developed –
3. सिन्धु घाटी सभ्यता विकसित हुई-
[RRB Allahabad (JAA) 2010]
(a) During 5000-3500 BC / 5000-3500 ई.पूर्व के दौरान
(b) During 3000-1500 BC / 3000-1500 ई.पूर्व के दौरान
(c) During 2500-1750 BC / 2500-1750 ई. पूर्व के दौरान
(d) During 1500-500 BC / 1500-500 ई. पूर्व के दौरान
Ans: C
4. The history of India begins with the birth of the Indus Valley Civilization, which came into existence around _________.
4. भारत का इतिहास सिंधु घाटी सभ्यता के जन्म से शुरू होता है, जो लगभग _________ अस्तित्व में आयी थी।
[RRB Group-D (3-12-2018) Shift-2]
(a) 2500 BC / 2500 ईसा पूर्व
(b) 4500 BC / 4500 ईसा पूर्व
(c) 1500 BC / 1500 ईसा पूर्व
(d) 6500 BC / 6500 ईसा पूर्व
Ans: A
5. The Harappan Civilization developed around 2500 BC. What do we call them today?
5. हड़प्पा सभ्यता 2500 बी.सी. के आस-पास विकास किया था आज उन्हें हम क्या कहते हैं?
[RRB NTPC (17-1-2017) Shift-3]
(a) Pakistan and Afghanistan / पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(b) Western India and Pakistan / पश्चिमी भारत और पाकिस्तान
(c) Afghanistan and Western India / अफगानिस्तान और पश्चिमी भारत
(d) India and China / भारत और चीन
Ans: B
6. The Indus Valley Civilization is _________ years old and extended up to the lower regions of the Ganges Valley in the south and Malwa in the north.
6. सिंधु घाटी सभ्यता _________ वर्ष पुरानी है और दक्षिण में गंगा घाटी के निचले क्षेत्रों व उत्तर में मालवा तक फैली हुई थी।
[RRB Group-D (27-11-2018) Shift-3]
(a) 1000 B.C. / 1000 ईसा पूर्व
(b) 5000 B.C. / 5000 ईसा पूर्व
(c) 3000 B.C. / 3000 ईसा पूर्व
(d) 8000 B.C. / 8000 ईसा पूर्व
Ans: C
7. _________ developed from 5000 B.C.E. in the entire foothills of Malwa to the south and the Gangetic plain to the north.
7. _________ का विकास 5000 बी. सी.ई से मालवा के दक्षिण की ओर एवं उत्तर की ओर गंगा घाटी के पूरे तलहटी क्षेत्र में हुआ।
[RRB Group-D (24-09-2018) Shift-2]
(a) Indus Valley Civilization / सिन्धु घाटी सभ्यता
(b) Aryan Empire / आर्य साम्राज्य
(c) Maurya Empire / मौर्य साम्राज्य
(d) Magadha Empire / मगध साम्राज्य
Ans: A
8. Which of the following sites of Indus Valley Civilization was discovered first?
8. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से किस स्थल को सबसे पहले खोजा गया था?
[RRB NTPC (18-1-2021) Shift-2, RRB Mumbai (GG) 2003]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Lothal / लोथल
(d) Kalibanga / कालीबंगा
Ans: B
9. Which scholar first discovered the remains of the Harappan civilization?
9. किस विद्वान ने सर्वप्रथम हड़प्पा सभ्यता के अवशेषों को खोजा था?
[RRB Kolkata (TC) 2003]
(a) Sir John Marshall / सर जॉन मार्शल
(b) R. D. Banerjee / आर. डी. बनर्जी
(c) A. Cunningham / ए. क्युनिंघम
(d) Dayaram Sahni / दयाराम साहनी
Ans: D
10. The city of Harappa was found during excavation on the banks of which river around the year 1920-21?
10. वर्ष 1920-21 के आस-पास किस नदी के किनारे खुदाई के दौरान हड़प्पा शहर मिला?
[RRB NTPC (12-3-2021) Shift-1]
(a) Jhelum / झेलम
(b) Beas / व्यास
(c) Chenab / चेनाब
(d) Ravi / रावी
Ans: D
11. In 1944, who took over as the Director General of the Archaeological Survey of India and took charge of the excavation of Harappa?
11. 1944 में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक के रूप में किसने पदभार संभाला और हड़प्पा की खुदाई का जिम्मा लिया?
[RRB NTPC (17-1-2021) Shift-1]
(a) Daya Ram Sahni / दया राम साहनी
(b) John Marshall / जॉन मार्शल
(c) Rakhal Das Banerjee / रखाल दास बनर्जी
(d) R.E.M. Wheeler / रेम (R.E.M) व्हीलर
Ans: D
12. Harappan civilization belongs to the following era-
12. हड़प्पा की सभ्यता निम्नलिखित युग से सम्बन्धित है-
[RRB Muzaffarpur (Stenographer) 2012, RRB Allahabad (TA) 2009]
(a) Bronze Age / कांस्य युग
(b) Neolithic Age / नवपाषाण युग
(c) Paleolithic Age / पुरा पाषाण युग
(d) Iron Age / लौह युग
Ans: A
13. Which of the following Indus Valley Civilization sites is now in Pakistan?
13. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है?
[RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2006]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Lothal / लोथल
(d) Alamgirpur / आलमगीरपुर
Ans: B
14. At which place was the stone statue of a dancing man, 'Nataraja' found?
14. पत्थर की बनी नृत्य करते हुए पुरुष की मूर्ति, ‘नटराज’ किस स्थान पर पाई गई थी?
[RRB NTPC (13-1-2021) Shift-2]
(a) Lothal / लोथल
(b) Rangpur / रंगपुर
(c) Harappa / हड़प्पा
(d) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
Ans: C
15. Which one of the following marks the eastern boundary of the Harappan Civilization?
15. इनमें से कौन एक हड़प्पा सभ्यता की पूर्वी सीमा का निर्धारण करता है ?
[RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
(a) Lothal / लोथल
(b) Kalibanga / कालीबंगा
(c) Alamgirpur / अलमगीरपुर
(d) Dabarkot / डाबरकोट
Ans: C
16. The famous Indus Valley site Mohenjodaro was excavated by which eminent Indian archaeologist?
16. प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद द्वारा की गई थी?
[RRB NTPC (17-1-2021) Shift-1]
(a) S.R. Rao / एस.आर. राव
(b) B.B. Lal / बी.बी. लाल
(c) R.D. Banerjee / आर. डी. बैनर्जी
(d) Daya Ram Sahni / दया राम साहनी
Ans: C
17. Which city of the Indus Valley Civilization literally means 'Mound of the Dead'?
17. सिंधु घाटी सभ्यता के किस शहर का शाब्दिक अर्थ ‘मृतकों का टीला’ है?
[RRB NTPC (9-3-2021) Shift-2, RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008, RRB Ajmer (ECRC/GG) 2008]
(a) Mesopotamia / मेसोपोटामिया
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Balakot / बालाकोट
(d) Harappa / हड़प्पा
Ans: B
18. What is the meaning of the word ‘Mohenjodaro’?
18. ‘मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है?
[RRB NTPC (5-4-2021) Shift-2]
(a) Living place / रहने का स्थान
(b) Market place / बाजार स्थल
(c) Mound of the dead / मृतकों का टीला
(d) Favorite city / पसंदीदा शहर
Ans: C
19. The name ‘Mohenjodaro’ means ‘Mound of the dead’ in _________-
19. ‘मोहनजोदड़ो’ नाम का अर्थ _________ में ‘मुर्दो का टीला’ है-
[RRB Group-D (28-11-2018) Shift-1]
(a) Persian / फारसी
(b) Urdu / उर्दू
(c) Hindi / हिंदी
(d) Sindhi / सिंधी
Ans: D
20. Where is Mohenjodaro located?
20. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है?
[RRB NTPC (2-3-2021) Shift-1, RRB Bhopal (CC) 2003]
(a) Khyber Pakhtunkhwa / खैबर पख्तूनख्वा
(b) Punjab / पंजाब
(c) Balochistan / बलूचिस्तान
(d) Sindh / सिंध
Ans: D
21. At which place was the Great Bath found in the Indus Valley Civilization?
21. सिंधु घाटी सभ्यता में महान स्नानागार किस स्थान पर मिला था?
[RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2006, RRB Kolkata (ASM) 2005]
(a) Kalibanga / कालीबंगा में
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो में
(c) Lothal / लोथल में
(d) Harappa / हड़प्पा में
Ans: B
22. The Great Bath found in Mohenjodaro was a huge _________.
22. मोहनजोदड़ो में पाया गया विशाल स्नानागार (The Great Bath) एक विशाल _________ था|
[RRB NTPC (19-3-2021) Shift-1]
(a) Circular tank / वृत्ताकार टैंक
(b) Cylindrical tank / बेलनाकार टैंक
(c) Triangular tank / त्रिभुजाकार टैंक
(d) Rectangular tank / आयताकार टैंक
Ans: D
23. Mohenjodaro's 'Great Bath' was used for-
23. मोहनजोदड़ो का ‘ग्रेट बाथ’ इस्तेमाल किया जाता था-
[RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
(a) Bathing / नहाने के लिए
(b) Religiously / धार्मिक रूप से
(c) For grain storage / अन्न संग्रह के लिए
(d) For painting / चित्रकारी के लिए
Ans: B
24. Where has the huge granary (grain storage site) of Harappan civilization been found?
24. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह स्थल) कहाँ से मिला है ?
[RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Ropar / रोपड़
(d) Kalibanga / कालीबंगा
Ans: A
25. The famous figure of a dancing girl found in the excavation of Harappa is made of-
25. हड़प्पा की खुदाई में पाई जानेवाली नृत्यरत बालिका की प्रसिद्ध आकृति बनी हुई है-
[RRB Patna (TC) 2006]
(a) Terracotta / टेराकोटा से
(b) Stearite / स्टिएराइट से
(c) Bronze / काँसा से
(d) Red Limestone / लाल चूना पत्थर से
Ans: C
26. In which year a team of archaeologists from Germany and Italy started surface exploration at Mohenjodaro?
26. किस वर्ष में जर्मनी और इटली के पुरातत्वविदों के एक दल ने मोहनजोदड़ो में सतह-अन्वेषण शुरू किया था?
[RRB NTPC (15-2-2021) Shift-1]
(a) 1955 / 1955
(b) 1970 / 1970
(c) 1980 / 1980
(d) 1990 / 1990
Ans: C
27. Where was the bone of a camel found in the Harappan civilization?
27. हड़प्पा सभ्यता में ऊँट की हड्डी कहाँ से मिली थी ?
[RRB Ajmer (ASM) 2008]
(a) Lothal / लोथल
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Kalibanga / कालीबंगा
(d) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
Ans: C
28. From which place have the ornamentation of bricks of the Indus Valley civilization been found?
28. सैंधव सभ्यता के ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिले हैं?
[RRB Mumbai (TC) 2005]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Chanhudaro / चन्हूदड़ो
(c) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(d) Vanwali / वनवाली
Ans: A
29. Which city of the Harappan Civilization was exclusively dedicated to craft production including bead making, shell cutting, metal objects making, seal making and scale making etc.?
29. हड़प्पा सभ्यता का कौन सा शहर विशिष्ट रूप से मनके बनाना, सीप काटना, धातु की वस्तुएं बनाना, मुहर बनाना और तराजू का निर्माण करना आदि कार्यों सहित शिल्प उत्पादन के लिए समर्पित था?
[RRB NTPC (19-1-2021) Shift-2]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Nageshwar / नागेश्वर
(c) Harappa / हड़प्पा
(d) Chahundaro / चाहुंदड़ो
Ans: D
30. In which state is the archaeological site ‘Surkotada’ located?
30. पुरातात्विक स्थल ‘सुरकोटडा (Surkotada)’ किस राज्य में स्थित है?
[RRB NTPC (3-3-2021) Shift-1]
(a) Rajasthan / राजस्थान
(b) Punjab / पंजाब
(c) Bihar / बिहार
(d) Gujarat / गुजरात
Ans: D
31. The port city of the Indus Valley Civilization is –
31. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है –
[RRB Sikandrabad (GG/TA/CA) 2008]
(a) Lothal / लोथल
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Ropar / रोपर
(d) Banwali / बनवाली
Ans: A
32. In which city was the port of the people of the Indus Valley Civilization?
32. सिंधु-घाटी सभ्यता के लोगों का बंदरगाह किस शहर में था?
[RRB Ranchi (TC) 2005]
(a) Kalibangan / कालीबंगन
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(d) Lothal / लोथल
Ans: D
33. The place ‘Lothal’ associated with the Indus Valley Civilization is in which of the following states?
33. सिंधु घाटी सभ्यता से सम्बद्ध स्थान ‘लोथल’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
[RRB Chandigarh (TA) 2003]
(a) Punjab / पंजाब
(b) Gujarat / गुजरात
(c) Rajasthan / राजस्थान
(d) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
Ans: B
34. The Harappan site in Gujarat was-
34. हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था-
[RRB Allahabad (ASM) 2006]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Ropar / रोपड़
(c) Banwali / बनवाली
(d) Lothal / लोथल
Ans: D
35. Dholavira, an archaeological site, is associated with which time period?
35. धौलाविरा, एक पुरातात्विक स्थान, किस समयावधि से जुड़ा हुआ है?
[RRB NTPC (12-4-2016) Shift-2]
(a) Gupta period / गुप्ता अवधि
(b) Magadha period / मगध अवधि
(c) Indus Valley Civilization / सिंधु घाटी सभ्यता
(d) Chalukya period / चालुक्या अवधि
Ans: C
36. In which of the following sites of Indus Civilization have evidences of reservoirs been found?
36. सिंधु सभ्यता के इनमें से किन स्थलों में जलाशयों के साक्ष्य मिले हैं?
[RRB NTPC (1-4-2021) Shift-2]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Dholavira / धौलाविरा
(c) Kot Diji / कोट दीजी
(d) Lothal / लोथल
Ans: B
37. Which of these Harappan sites has been found in Gujarat?
37. इनमें से कौन सा हड़प्पा स्थल गुजरात में पाया गया है?
[RRB NTPC (5-2-2021) Shift-1]
(a) Balathal / बालाथल
(b) Khandia / खांडिया
(c) Dholavira / धौलाविरा
(d) Manda / मांडा
Ans: C
38. Which of the following animals of Harappan culture does not represent the Seal and Terracotta period?
38. निम्नलिखित में हड़प्पा संस्कृति का कौन-सा जानवर शील तथा टेरीकोटा काल को प्रदर्शित नहीं करता है ?
[RRB Ranchi (ASM/GG) 2004]
(a) Cow / गाय
(b) Elephant / हाथी
(c) Rhinosaurus / राइनोसोरस
(d) Tiger / बाघ
Ans: C
39. From which state of India has evidence been found that the people of the Indus Valley lived in pits?
39. भारत के किस राज्य से यह साक्ष्य मिला है कि सिंधु घाटी के लोग गर्त में निवास करते थे?
[RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008]
(a) Kashmir / कश्मीर
(b) Bihar / बिहार
(c) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(d) Madhya Pradesh / मध्यप्रदेश
Ans: A
40. ‘Amri’, a site of Harappan civilization, is located in which state?
40. ‘अमरी’ जो हड़प्पन सभ्यता का एक स्थल है, किस प्रान्त में स्थित है?
[RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013]
(a) Sindh / सिंध
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Gujarat / गुजरात
(d) Balochistan / बलूचिस्तान
Ans: A
41. Which of the following sites is not a part of the Indus Valley Civilization?
41. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल सिंधु घाटी सभ्यता का हिस्सा नहीं है?
[RRB NTPC (16-1-2021) Shift-2]
(a) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Lothal / लोथल
(d) Uruk / उरुक
Ans: D
42. Which of the following is not an important place of the Indus Valley Civilization?
42. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता का महत्वपूर्ण स्थान नहीं है?
[RRB Group-D (24-10-2018) Shift-3]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Harappa / हड़प्पा
(c) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(d) Azamgarh / आजमगढ़
Ans: D
43. Which of the following sites is not in India?
43. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है?
[RRB Allahabad (JC) 2009]
(a) Harappa / हड़प्पा
(b) Kalibanga / कालीबंगा
(c) Rangpur / रंगपुर
(d) Ropar / रोपड़
Ans: A
44. Which site of Harappan civilization was not in India?
44. हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा स्थल भारत में नहीं था?
[RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009]
(a) Manda / माण्डा
(b) Surkotada / सुरकोटडा
(c) Hulas / हुलास
(d) Balakot / बालाकोट
Ans: D
45. Pick out the odd one from the following sites of Harappan civilization-
45. हड़प्पा सभ्यता के निम्न स्थानों में से असंगत को निकालिए-
[RRB Bangalore (TC/CC) 2006]
(a) Kalibanga / कालीबंगा
(b) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो
(c) Lothal / लोथल
(d) Surkotada / सुर्कोतडा
Ans: C
46. Which of the following Harappan sites is not related to the production of crafts?
46. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पा स्थल शिल्प-कलाओं के उत्पादन से संबंधित नहीं है?
[RRB NTPC (17-1-2021) Shift-1]
(a) Balakot / बालाकोट (Balakot)
(b) Manda / मंदा (Manda)
(c) Chanhudaro / चंहुदड़ो (Chanhudaro)
(d) Nageshwar / नागेश्वर (Nageshwar)
Ans: B
47. Which of the following animals was often seen on the seals of Harappan civilization?
47. हड़प्पा सभ्यता की मुहरों पर निम्नलिखित में से कौन सा पशु अक्सर देखा जाता था?
[RRB NTPC (18-1-2021) Shift-1]
(a) Bull / बैल
(b) Lion / शेर
(c) Fox / लोमड़ी
(d) Deer / हिरन
Ans: A
48. Which of the following scripts belonged to the Indus Valley Civilization-
48. निम्नलिखित में से कौन-सी लिपि सिन्धु घाटी सभ्यता की थी-
[RRB Muzaffarpur (ASM) 2003, RRB Bhopal (TC) 2009]
(a) Brahmi / ब्राह्मी
(b) Dravidian / द्रविड़
(c) Harappa / हड़प्पा
(d) Cannot be read / पढ़ी नहीं जा सकती
Ans: D
49. The people of the Indus Valley Civilization worshiped _________-
49. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग _________ की पूजा करते थे-
[RRB ALP & Tec. (13-08-18) Shift-1, RRB Gorakhpur (ASM) 2009, RRB Gorakhpur (ASM) 2003]
(a) Hanuman / हनुमान
(b) Kali / काली
(c) Ayyappa / अयप्पा
(d) Pashupati / पशुपति
Ans: D
50. Which of the following gods was not worshiped by the people of Harappa?
50. हड़प्पा के लोग निम्नलिखित भगवान में से किसकी पूजा नहीं करते थे?
[RRB NTPC (11-4-2016) Shift-1]
(a) Shiva / शिव
(b) Vishnu / विष्णु
(c) Pigeon / कबूतर
(d) Swastika / स्वास्तिक
Ans: B
51. The houses of the people of the Indus Civilization were made of-
51. सिंधु सभ्यता के लोगों के घर बने होते थे-
[RRB Gorakhpur (JC) 2002]
(a) unbaked bricks / कच्ची ईंटों के
(b) baked bricks / पक्की ईंटों के
(c) wood / लकड़ी के
(d) stones / पत्थरों के
Ans: B
52. What was the most important feature of the Indus Valley Civilization?
52. सिधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
[RRB NTPC (5-4-2016) Shift-3]
(a) Barter system / वस्तु विनिमय प्रणाली
(b) Local transport system / स्थानीय परिवहन प्रणाली
(c) Buildings made of brick / ईंट के बने भवन
(d) Administrative system / प्रशासनिक प्रणाली
Ans: C
53. The following are the hallmarks of the Indus Valley Civilization-
53. सिंधु घाटी सभ्यता की पहचान निम्न में है-
[RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013, RRB Malda (TC/CC) 2008, RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (ASM) 2003, RRB Chandigarh (CA) 2006]
(a) Beautiful sculptures / सुन्दर मूर्तियों
(b) Religion and philosophy / धर्म और दर्शनशास्त्र
(c) Economic and social reforms / आर्थिक और सामाजिक सुधार
(d) Town-planning system / शहर-योजना प्रणाली
Ans: D
54. Which deity's figure was depicted on the coins of the Indus Valley Civilization people?
54. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों की मुद्रा(Coins) में किस देवता की आकृति चित्रित थी ?
[RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
(a) Shiva / शिव
(b) Agni / अग्नि
(c) Vishnu / विष्णु
(d) Varuna / वरुण
Ans: A
55. Which animal is not depicted in the coins and terracotta artifacts of Harappan culture?
55. हड़प्पा संस्कृति की मुद्राओं एवं पक्की मिट्टी की कलाकृतियों में किस पशु का चित्रण नहीं किया गया है?
[RRB Ranchi (ASM) 2006]
(a) Cow / गाय
(b) Elephant / हाथी
(c) Rhinoceros / गैंडा
(d) Tiger / बाघ
Ans: D
56. Which metal was first used by humans?
56. मानव द्वारा सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया गया ?
[RRB Allahabad (JAA) 2010]
(a) Copper / ताँबा
(b) Silver / चाँदी
(c) Bronze / कॉंसा
(d) Brass / पीतल
Ans: A
57. The people of Indus Civilization used to mix copper and tin to make _________.
57. सिंधु सभ्यता के लोग _________ बनाने के लिए तांबे और टिन को मिश्रित करते थे।
[RRB Group-D (10-12-2018) Shift-3]
(a) Lead / सीसा
(b) Bronze / कांस्य
(c) Iron / लोहा
(d) Gold / सोना
Ans: B
58. Which of the following metals was not known to the people of the Indus Valley?
58. सिंधु घाटी के लोगों को निम्नांकित में से किस धातु की जानकारी नहीं थी?
[RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008, RRB Ranchi (ASM) 2007]
(a) Copper / ताँबा
(b) Zinc / जस्ता
(c) Iron / लोहा
(d) Lead / सीसा
Ans: C
59. Which of the following was not known to the Harappan people?
59. हड़प्पन लोगों को निम्न में से किसकी जानकारी नहीं थी?
[RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013]
(a) Wheel / चाक
(b) Fire / आग
(c) Iron / लोहा
(d) Wheat / गेहूँ
Ans: C
60. The tools and weapons of the Harappan Civilization were mainly made of?
60. हड़प्पा सभ्यता के उपकरण व हथियार मुख्यतः किसके बने थे?
[RRB Gorakhpur (GG) 2003]
(a) Only stone / केवल पत्थर के
(b) Stone and copper / पत्थर व ताँबा के
(c) Copper, bronze and iron / ताँबा, कांस्य व लोहा के
(d) Copper, bronze and tin / ताँबा, कांस्य व टिन के
Ans: B
61. The main occupation of the people shows that the main occupation of the people was –
61. सिंधु घाटी के अवशेष-चिह्न बतलाते हैं कि लोगों का मुख्य धन्धा था –
[RRB Allahabad (ECRC) 2007, RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005]
(a) Agriculture / कृषि
(b) Animal husbandry / पशुपालन
(c) Trading / व्यापार
(d) Hunting / शिकार
Ans: A
62. Which of the following statements is correct regarding the Indus Valley Civilization?
62. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सिन्धु सभ्यता के सम्बन्ध में सही है?
[RRB Patna (ASM/GG) 2004]
(a) Their houses were made of bricks / उनके घर ईंटों के बने थे
(b) The assembly hall was discovered in Mohenjodaro / सभा भवन की खोज मोहनजोदडो में हुई
(c) The open square was the main feature in the building plan of the house / घर की निर्माण योजना में खुला चौक मुख्य लक्षण था
(d) All of the above / उपर्युक्त सभी
Ans: D
63. What was the main difference between the Indus Valley Civilization and the Vedic Civilization?
63. सिन्धु घाटी सभ्यता और वैदिक सभ्यता के बीच मुख्य अन्तर क्या थी?
[RRB Muzaffarpur (ASM) 2003]
(a) The first was an urban civilization, while the second was a rural civilization / प्रथम नगरीय सभ्यता थी, जबकि दूसरीम ग्रामीण सभ्यता थी
(b) During the first civilization, importance was given to trade, while during the second civilization, the main emphasis was given to religion / पहली सभ्यता के काल में व्यापार को महत्त्व दिया जाता था, जबकि दूसरी सभ्यता के काल में धर्म पर मुख्य बल दिया जाता था
(c) During the first civilization, faith was placed on non-violence, while during the second period there was no such tradition / पहली सभ्यता के काल में अहिंसा पर आस्था रखी जाती थी, जबकि दूसरी के काल में इस तरह की कोई परम्परा निर्धारित नहीं थी
(d) During the first civilization, the peepal tree was worshipped, while during the second period, banyan trees were worshipped / पहली सभ्यता के काल में पीपल वृक्ष की पूजा की जाती थी, जबकि दूसरी काल के दौरान बरगद के पेड़ों की पूजा की जाती थी
Ans: A
64. Who built the 'Royal' road connecting the Indus Valley to the Sonar Valley?
64. सिंधु घाटी को सोनार घाटी से जोड़ने वाली ‘शाही’ सड़क का निर्माण किसने कराया था?
[RRB NTPC (14-3-2021) Shift-1]
(a) Akbar / अकबर
(b) Humayun / हुमायूं
(c) Shahjahan / शाहजहाँ
(d) Shershah Suri / शेरशाह सूरी
Ans: D
65. In what form did the Aryans come to India?
65. आर्य भारत में किस रूप में आए थे?
[RRB Gorakhpur (TC/CC) 2009]
(a) Traders and nomads / सौदागर तथा खानाबदोश
(b) Refugees / शरणार्थी
(c) Invaders / आक्रमणकारी
(d) Immigrants / अप्रवासी
Ans: C
66. The Aryans came to India from outside and first settled in-
66. आर्य बाहर से भारत में आए व सर्वप्रथम बसे थे-
[RRB Ajmer (TC) 2008]
(a) Samatata / सामाताता में
(b) Pragjyotisha / प्राग्ज्योतिशा में
(c) Punjab / पंजाब में
(d) Panchala / पंचाला में
Ans: C
Part-3: वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
1. Which of the following throws light on the Indus Valley Civilisation?
[UPPCS (Pre) 1993]
(a) शिलालेख / Inscriptions
(b) पुरातत्व संबंधी खुदाई / Archaeological excavations
(c) बर्तनों की मुहरों पर लिखावट / Writings on pottery seals
(d) धार्मिक ग्रंथ / Religious texts
Ans: B
2. सिन्धु सभ्यता सम्बन्धित है-
2. Indus civilization is related to-
[UPPCS (Pre) 1996]
(a) प्रागैतिहासिक युग से / Prehistoric era
(b) आद्य-ऐतिहासिक युग से / Proto-historic era
(c) ऐतिहासिक युग से / Historical era
(d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से / Post-historic era
Ans: B
3. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है-
3. The main source of information about Harappan culture is-
[UPPCS (Pre) 1996, UPPCS (Pre) 1994]
(a) शिला लेख / Stone inscriptions
(b) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख / Writings on baked clay seals
(c) पुरातात्विक खुदाई / Archaeological excavations
(d) उपरोक्त सभी / All of the above
Ans: C
4. सैंधव सभ्यता के महान् स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुए हैं-
4. The great bathing places of Indus civilization have been found from-
[UPPCS (Pre) 1992]
(a) मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro
(b) हड़प्पा / Harappa
(c) लोथल / Lothal
(d) कालीबंगा / Kalibanga
Ans: A
5. सिन्धु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष (Remains) मिले हैं?
5. In the developed stage of Indus Valley Civilization, at which of the following sites, remains of wells in houses have been found?
[UPPCS (Pre) 2004]
(a) हड़प्पा / Harappa
(b) कालीबंगा / Kalibanga
(c) लोथल / Lothal
(d) मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro
Ans: D
6. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था-
6. The port city of Indus Valley Civilization was-
[UPPCS (Pre) 1999]
(a) हड़प्पा / Harappa
(b) कालीबंगा / Kalibanga
(c) लोथल / Lothal
(d) मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro
Ans: C
7. सिन्धु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है –
7. Which place of Indus Civilization is located in India-
[UPPCS (Pre) 1995]
(a) हड़प्पा / Harappa
(b) मोहनजोदड़ो / Mohenjodaro
(c) लोथल / Lothal
(d) उपरोक्त में कोई नहीं / None of the above
Ans: C
8. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
8. Where have the evidences of rock-cut architecture been found in the context of Harappan culture?
[UPPCS (Pre) 2006]
(a) कालीबंगा / Kalibanga
(b) धौलाबीरा / Dholabira
(c) कोटडीजी / Kotdiji
(d) आम्री / Amri
Ans: B
9. निम्न में से किस एक पुरा स्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
9. From which one of the following ancient sites, cultural remains from the Stone Age to the Harappan Civilization have been found?
[UPPCS (Pre) 2008]
(a) आम्री / Amri
(b) मेहरगढ़ / Mehrgarh
(c) कोटडिजी / Kotdiji
(d) कालीबंगन / Kalibangan
Ans: B
10. हड़प्पा सभ्यता का स्थल माण्डी, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
10. Mandi, the site of the Harappan Civilization, is located in which state of India?
[UPPCS (Pre) 2021]
(a) गुजरात / Gujarat
(b) हरियाणा / Haryana
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Ans: D
11. सिन्धु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
11. Which of the following statements about the Indus Civilization is false-
[UPPCS (Pre) 1992]
(a) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी / There was a strong system of drainage in the cities
(b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था / Trade and commerce were in an advanced state
(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी / Mother Goddess was worshipped
(d) लोग लोहे से परिचित थे। / People were familiar with iron.
Ans: D
12. नीचे दो वाक्यांश दिये हैं –
कथन (A): मोहनजोदडों तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गये हैं।
कारण (R): वह खुदाई के दौरान प्रकट हुये थे।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
[UPPCS (Pre) 2009]
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है|
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Ans: B
13. स्थापित सिन्धु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं –
[UPPCS (Pre) 2009]
(1) सिन्धु
(2) चेनाब
(3) झेलम
(4) गंगा
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों
Ans: B
14. निम्न में से सिंधु सभ्यता से संबंधित कौन-से केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थित है?
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(I) कालीबंगा
(II) लोथल
(III) आलमगीरपुर
(IV) हुलास
कूट:
[UPPCS (Pre) 2018]
(a) I, II, III, IV
(b) I, II
(c) II, III
(d) III, IV
Ans: D
15. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
15. Which of the following is not a match?
[UPPCS (Pre) 1996]
(a) आलमगीरपुर —– उत्तर प्रदेश / Alamgirpur —– Uttar Pradesh
(b) लोथल ———- गुजरात / Lothal ———- Gujarat
(c) कालीबंगा ——- हरियाणा / Kalibanga ——- Haryana
(d) रोपड़ ———- पंजाब / Ropar ———- Punjab
Ans: C
16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I (हड़प्पीय स्थल) —– सूची-II (स्थिति)
A. मांडा ———— 1. राजस्थान
B. दायमाबाद ——– 2. हरियाणा
C. कालीबंगा ——— 3. जम्मू-कश्मीर
D. राखीगढ़ी ——— 4. महाराष्ट्र
कूट:
[UPPCS (Pre) 2012]
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans: C
17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सचियों नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I —————– सूची-II
(हडप्पा पुरा स्थल) —- (संघ राज्यक्षेत्र/भारत के राज्य)
A. बालू ——— 1. उत्तर प्रदेश
B. मांडा ——–2. जम्मू एवं कश्मीर
C. पाडरी ——–3. हरियाणा
D. हुलास ——–4. गुजरात
कूट:
[UPPCS (Pre) 2020]
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-3, B-2, C-4, D-1
Ans: D
Part-4: वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न
1. भारत में व्यवस्थित कृषि का प्राचीनतम प्रमाण कहाँ से प्राप्त होता है-
[IAS (Pre) 1993]
(a) कालीबंगा
(b) मेहरगढ़
(c) लोथल
(d) कोटदीजी
Ans: B
2. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन नगर अपने उन्नत जल संचयन और प्रबंधन प्रणाली के लिए सुप्रसिद्ध है, जहाँ बाँधों की शृंखला का निर्माण किया गया था और संबद्ध जलाशयों में नहर के माध्यम से जल को प्रवाहित किया जाता था?
[IAS (Pre) 2021]
(a) धौलावीरा
(b) कालीबंगा
(c) राखीगढ़ी
(d) रोपड़
Ans: A
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा स्थल नहीं है?
[IAS (Pre) 2019]
(a) चन्हुदड़ो
(b) कोट दीजी
(c) सोहगौरा
(d) देसलपुर
Ans: C
4. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में मिली मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ था?
[IAS (Pre) 2001]
(a) हाथी
(b) गाय
(c) गैंडा
(d) बाघ
Ans: B
5. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं-
[IAS (Pre) 1994]
(a) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(b) हड़प्पा संस्कृति से
(c) वैदिक संहिताओं में
(d) चाँदी के आहत सिक्कों में
Ans: B
6. निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण सिन्धु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/करते हैं?
(1) उनके विशाल महल और मन्दिर होते थे|
(2) वे देवियों और देवताओं, दोनों की पूजा करते थे|
(3) वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गए रथों का प्रयोग करते थे|
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिएः
[IAS (Pre) 2013]
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Ans: B
7. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(1) यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था।
(2) उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाये जाते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
[IAS (Pre) 2011]
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans: C
8. सूची-I(प्राचीन स्थल) को सूची-II (पुरातत्वीय खोज) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I ———- सूची-II
A. लोथल ————-1. जुता हुआ खेत
B. कालीबंगा ———-2. गोदी-बाड़ा
C. धौलावीरा ———-3. पक्की मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति
D. बनवाली ———- 4. हड़प्पन लिपि के बड़े आकार के दस चिन्हों वाला एक शिलालेख
कूट:
[IAS (Pre) 2002]
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Ans: C
9. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
(ऐतिहासिक स्थान) —- (ख्याति का कारण)
(1) बुर्ज़होम : शैलकृत देव मंदिर
(2) चंद्रकेतुगढ़ : टेराकोटा कला
(3) गणेश्वर : ताम्र कलाकृतियाँ
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / कौन-से सही सुमेलित है/हैं?
[IAS (Pre) 2021]
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3
Ans: D
Part-5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-1 and CDS-II Exam में सिंधु घाटी सभ्यता से पूछे गए प्रश्न
1. हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर अवस्थित है?
[CDS (I) 2012]
(a) सरस्वती
(b) सिन्धु
(c) व्यास
(d) रावी
Ans: D
2. हड़प्पा स्थल कोट दिजी, उस सभ्यता के निम्नलिखित में से किस प्रमुख स्थल के समीप है?
[CDS (II) 2018]
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
Ans: B
3. सिंधु सभ्यता के निम्नलिखित शहरों में से कौन-सा एक, जल प्रबन्धन के लिए जाना जाता था?
[CDS (I) 2012]
(a) लोथल
(b) मोहनजोदड़ो
(c) हड़प्पा
(d) धौलावीरा
Ans: D
4. निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्वज्ञ ने पूर्व-हड़प्पा संस्कृति और परिपक्व हडप्पा संस्कृति के बीच समानताओं को सर्वप्रथम अभिज्ञात किया ?
[CDS (I) 2016]
(a) अमलानंद घोष
(b) राखालदास बनर्जी
(c) दया राम साहनी
(d) सर जॉन मार्शल
Ans: A
5. निम्नलिखित में से किस निर्माणी (शिल्पशाला) स्थल से चूना पत्थर और चर्ट फलक (ब्लेड) ढेर उत्पन्न किए जाते थे और सिंध में विभिन्न हड़प्पा बस्तियों में भेजे जाते थे?
[CDS (I) 2020]
(a) सुक्कुर और रोहड़ी पहाड़ियाँ
(b) राजस्थान में खेतड़ी
(c) चगाई पहाड़ियाँ
(d) बलूचिस्तान की पहाड़ियाँ
Ans: A
6. हड़प्पा के लोगों की राजव्यवस्था, जैसा कि वस्तुपरक साक्ष्य से परिणामित होता है, कैसी थी ?
[CDS (II) 2012]
(a) पंथनिरपेक्ष संघवादी
(b) धर्मतंत्रीय संघवादी
(c) कुलीनतंत्रीय
(d) धर्मतंत्रीय-एकात्मक
Ans: D
7. हड़प्पा के शहरों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) सड़कें हमेशा पूरी तरह से सीधी नहीं होती थीं और एक-दूसरे को हमेशा समकोण पर नहीं काटती थीं।
(2) एक असाधारण विशेषता यह है कि घरों और शहर की दीवारों की ईंटों का औसत आकार एकसमान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
[CDS (II) 2016]
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans: B
8. हड़प्पा सभ्यता के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
[CDS (I) 2010]
(a) मानक हड़प्पा मुद्राएँ मिट्टी की बनी थीं
(b) हड़प्पा के निवासी न तो कांस्य के विषय में जानते थे और न ही ताम्र के
(c) हड़प्पा सभ्यता ग्राम-आधारित थी
(d) हड़प्पा के निवासी कपास उगाते थे और प्रयोग में लाते थे
Ans: D
9. हड़प्पा संस्कृति के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
[CDS (II) 2017]
(a) यह उपमहाद्वीप में प्रारंभिक नगरों की साक्षी रही।
(b) इसमें दायीं ओर से बायीं ओर को लिखी जाने वाली लिपि के प्रथम उपयोग का संकेत है।
(c) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में लोह के सबसे आरंभिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण है।
(d) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में पत्थर के सबसे आरंभिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण मिलता है।
Ans: C
10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (हड़प्पा स्थल) — सूची-II (आधुनिक नाम)
A. धोलावीरा ———-1. सौराष्ट्र
B. राखीगढ़ी ———-2. हिसार
C. भिरड़ाना ———-3. कादिर टापू (द्वीप)
D. भोगावो ———- 4. हरियाणा
कूट :
[CDS (II) 2017]
(a) A-1, B-4, C-2, D-3
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans: C
प्रिय विद्यार्थियों,
हमें आशा है कि XamToppr द्वारा प्रस्तुत सिंधु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilization) से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) आपके लिए उपयोगी रहे होंगे और आपके ज्ञान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुए होंगे। यदि आपको यह MCQ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) पसंद आए, तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ Facebook, WhatsApp और Telegram पर अवश्य साझा करें।
धन्यवाद!